सीरिया में रॉकेट हमला एक की मौत


दमिश्क। सीरिया के हमा प्रांत में आतंकवादियों द्वारा दागे गये रॉकेट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक बच्चा घायल हुआ है। आतंकवादियों ने इडलिब प्रांत के अस सुकायलबिया में भी हमला किया। इस हमले में हालांकि कोई व्यक्ति मारा नहीं गया या घायल नहीं हुआ, लेकिन कुछ सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा।


जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने अल अजीजिया गांव के रिहायशी घरों पर कई रॉकेट दागे, जिसके कारण एक व्यक्ति मारा गया तथा एक बच्चा घायल हो गया। साथ ही सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचा। सीरिया की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सात आतंकवादी मारे गये।